दिसंबर 2021 में इक्विटी म्युचुअल फंडों में मजबूत निवेश हुआ। म्युचुअल फंडोंं के संगठन एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में शुद्ध निवेश रिकॉर्ड 25,076.71 करोड़ रुपये रहा। इस तरह से कैलेंडर वर्ष 2021 में शुद्ध निवेश का आंकड़ा 96,669.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी में दिसंबर 2021 के दौरान कुल निवेश 11,305.34 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर 2021 के एसआईपी आंकड़े 11,004.94 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकोंं ने इक्विटी फंडों पर भरोसा बनाए रखा और निवेश में बढ़ोतरी उद्योग की तरफ से पेश नए फंड ऑफर के कारण भी हुई। दिसंबर में पेश इक्विटी योजनाओं के जरिऐ 12,446 करोड़ रुपये संग्रह किए गए। तीन मल्टीकैप योजनाओं के जरिये 9,509 करोड़ रुपये संग्रह हुआ जबकि तीन अन्य थिमेटिक फंडोंं के जरिए 2,937 करोड़ रुपये संग्रह हुए।
सुंदरम एमएफ के प्रबंध निदेशक सुनील सुब्रमण्यम ने कहा, मुझे लगता है कि कोरोनावायरस का नया रूप ओमीक्रोन विदेशी निवेशकों के लिए चिंता का विषय है। देश में ओमीक्रोन के मामले हालांकि बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों ने देखा है कि पिछली दो लहर में इसे कैसे संभाला गया और अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ, जो उन्हें आने व इक्विटी में निवेश का भरोसा दे रहा है।
दिसंबर में बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा और पिछले एक साल में इस इंडेक्स में करीब 24 फीसदी की उछाल आई है। उद्योग के अधिकारियों का मानना है कि एसआईपी में कुल निवेश मजबूत बना हुआ है लेकिन निवेशकों की तरफ से कुछ मुनाफावसूली होगी।
दिसंबर 2021 में एसआईपी खाते 4.90 करोड़ रहे, जो नवंबर 2021 में 4.78 करोड़ थे। कैलेंडर वर्ष 2021 में एसआईपी के जरिए कुल निवेश 1.14 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर के बाद से हर महीने निवेश 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। एसआईपी के तहत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां दिसंबर के आखिर में 5.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो नवंबर 2021 में 5.46 लाख करोड़ रुपये रही थी।
एम्फी के मुख्य कार्याधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा, साल 2021 गतिशील वर्ष रहा है और एमएफ तरजीही निवेश के जरिये के तौर पर उभरा और एनएफओ के जरिये इक्विटी में और मौजूदा योजनाओं में लगातार रिकॉर्ड निवेश जारी रहा। वर्ष के दौरान म्युचुअल फंडों में खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई और हर श्रेणी के फंडों में निवेश देखने को मिला।
हालांकि डेट योजनाओं से दिसंबर में करीब 49.154.10 करोड़ रुपये की निवेश निकासी हुई, जिसकी अगुआई लो ड््यूरेशन फंड ने की। कई डेट श्रेणियों मसलन लिक्विड फंड, अल्ट्रा शॉर्ट ड््यूरेशन फंड, कॉरपोरेट बॉन्ड फंड और फ्लोटर फंड से काफी ज्यादा निवेश निकासी हुई। हालांकि ओवरनाइट व डायनेमिक बॉन्ड फंडों में पिछले महीने निवेश देखने को मिला।
पैसिव योजनाओं मसलन इंडेक्स योजनाओं, ईटीएफ और विदेश में निवेश वाले फंड ऑफ फंड में दिसंबर के दौरान 18,702.45 करोड़ रुपये संग्रहित हुए। कुल मिलाकर एमएफ उद्योग ने शुद्ध रूप से 4,350.03 करोड़ रुपये की निकासी देखी और औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां दिसंबर में 37.91 लाख करोड़ रुपये रही।
