निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 22.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,407 करोड़ रुपये रहा था। ब्याज आय में बढ़ोतरी ओर कम प्रावधान से लाभ में इजाफा हुआ।
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ तिमाही में 26.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,184 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,724 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 16.8 फीसदी की उछाल के साथ 3,913 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,350 करोड़ रुपये रही थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.52 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 4.61 फीसदी के मुकाबले कम है।
बैंक ने प्रावधान व आकस्मिक देनदारी के लिए दूसरी तिमाही में 368.6 करोड़ रुपये अलग रखे, जो पहली तिमाही में 962 करोड़ रुपये रहा था और एक साल पहले की समान तिमाही में 408 करोड़ रुपये था। कोविड के लिए लेनदार ने सितंबर तिमाही में 13 करोड़ रुपये रखे जबकि पिछली तिमाही में 616 करोड़ रुपये रखे थे। अभी तक बैंक का कोविड संबंधी प्रावधान 1,279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो उसकी कुल उधारी का करीब 0.62 फीसदी है। लेनदार का मार्च तिमाही में कोविड संबंधी प्रावधान 650 करोड़ रुपये रहा था।
बैंंक की परिसंपत्ति गुणवत्त्ता क्रमिक आधार पर सुधरी क्योंंकि सकल एनपीए सितंबर तिमाही में 2.55 फीसदी रहा, जो पहली तिमाही में 2.7 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए भी सुधरकर 0.64 फीसदी पर आ गया, जो पहली तिमाही में 0.87 फीसदी रहा था। हालांकि न्यायालय के अंतरिम आदेश के तहत 31 अगस्त के फंसे कर्ज को एनपीए को तौर पर वर्गीकृत नहींं किया गया है, अगर ऐसा होता तो बैंक का सकल एनपीए 2.7 फीसदी होता और शुद्ध एनपीए 0.74 फीसदी।
इंडसइंड बैंक के अधिग्रहण की खबर पर टिप्पणी करते हुए मुख्य वित्त अधिकारी (समूह) जैमिन भट्ट ने कहा, नीति के तौर पर हम कयासों या अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते। पहली तिमाही में जब हमने पूंजी जुटाई थी तब हमने इस बात की थी कि हम अधिग्रहण पर विचार करेंगे, चाहे वह कंपनी हो या फिर परिसंपत्ति।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 30 सितंबर को 22 फीसदी रहा और टियर-1 अनुपात 21.4 फीसदी। बैंंक का शेयर आज बीएसई पर 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,415.75 रुपये पर बंद हुआ।
(डिस्क्लोजर : कोटक फैमिली की तरफ से नियंत्रित इकाइयों के पास बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड की खासी हिस्सेदारी है)
