गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष 2026-27 तक 100 अरब डॉलर के पार निकल सकता है क्योंकि निजी क्षेत्र का बैंक कायापलट के अगले चरण में जुट गया है।
एक नोट में ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को अपग्रेड करते हुए खरीद की सलाह दी है और कीमत लक्ष्य 2,135 रुपये रखा है। बैंक का शेयर 2.64 फीसदी चढ़कर 1,707 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से बैंक का बाजार पूंजीकरण 42.8 अरब डॉलर (3.4 लाख करोड़ रुपये) हो गया।
गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों राहुल जैन और हार्दिक शाह ने एक नोट में कहा है, बैंक की जोखिम लेने की क्षमता औरअतिरिक्त पूंजी का इस्तेमाल करते हुए स्थायी बढ़त हासिल करने की उसकी क्षमता पर बहस होती रही है ताकि इक्विटी पर उसका रिटर्न ज्यादा हो। हमारा मानना है कि कोटक बैंक इस चक्र में सही स्थिति में है कि वह पूंजी का बेहतर इस्तेमाल कर सकता है और वित्त वर्ष 27 तक अपना एमकैप 100 अरब डॉलर पर पहुंचाने के लिए कामयाबी के साथ खुदरा परिसंपत्ति की रणनीति क्रियान्वित कर सकता है। ऐसी सकारात्मकता और लक्षित कीमत में 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हम कोटक महिंद्रा बैंक को अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, जिस पर पहले हम तटस्थ थे।
अभी सिर्फ दो भारतीय कंपनियों आरआईएल व टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर से ज्यादा है। एकमात्र देसी बैंक एचडीएफसी ही इस मुकाम को हासिल कर पाया है, हालांकि उसका बाजार पूंजीकरण घटा है और अभी 96.4 अरब डॉलर है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि कोटक महिंद्रा बैंक अगले कुछ वर्षों में लाभ में तेज बढ़ोतरी दर्ज करेगा।
पिछले दो साल में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और इस तरह से उसने बैंक निफ्टी इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया है, जिसमें 55 फीसदी की उछाल आई है।
(बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)
