अगर आप भी किसी कंपनी के IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो अगले हफ्ते आपके पास बड़ा मौका है। त्योहारी सीजन खत्म होते ही अगले हफ्ते बाजार में तीन कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं। ये तीन कंपनियां हैं DCX सिस्टम, ग्लोबल हेल्थ और फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस।
DCX सिस्टम आईपीओ
DCX सिस्टम का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार को खुलेगा। इसमें निवेशक 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2022 तक बोली लगा सकते हैं। DCX सिस्टम ने अपने IPO के लिए 197 से 207 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी IPO के जरिए बाजार से कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी जिसमें से 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से और 100 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे। यह एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है।
फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस आईपीओ
अगले हफ्ते बाजार में आने वाला दूसरा IPO फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी का है। कंपनी का IPO 2 नवंबर 2022 को खुलेगा। इसमें निवेशक 4 नवंबर 2022 तक बोली लगा सकते हैं। फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस ने अपने IPO के लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा है। कंपनी IPO के जरिए बाजार से 1,100 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है, जिसमें से 600 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए और 500 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे।
ग्लोबल हेल्थ आईपीओ
अगले हफ्ते बाजार में आने वाला तीसरा IPO देशभर में मेंदाता (Medanta) ब्रांड के नाम से हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लाने जा रही है। ग्लोबल हेल्थ का IPO गुरुवार को खुलेगा। इसमें निवेशक 3 से 7 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। ग्लोबल हेल्थ ने IPO के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी IPO के जरिए बाजार से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी जिसमें से 500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए और 5.08 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे।