एस्कॉट्र्स का शेयर मंगलवार को करीब 4 फीसदी टूट गया जब पता चला कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने ट्रैक्टर विनिर्माता कंपनी की हिस्सेदारी बेच दी है। फरवरी 2022 के आखिर में झुनझुनवाला के पास इस कंपनी की 5.68 फीसदी हिस्सेदारी थी। एस्कॉट्र्स की तरफ से घोषित हालिया शेयरधारिता पैटर्न में झुनझुनवाला का नाम सार्वजनिक शेयरधारकों की सूची में नहीं है। यह बताता है कि या तो उन्होंंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या फिर यह घटकर एक फीसदी से नीचे रह गई है।
एस्कॉट्र्स का शेयर 3.74 फीसदी घटकर 1,541 रुपये पर बंद हुआ। एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के नोट में कहा गया है, उम्मीद के मुताबिक झुनझुनवाला ने खुली पेशकश में अपनी सभी शेयर या ज्यादातर शेयर टेंडर किए हैं।
इससे पहले जापानी कंपनी कुबोटा ने कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 2,000 रुपये प्रति शेयर पर करने के लिए खुली पेशकश सामने रखी थी। खुली पेशकश की जरूरत कुबोटा को 1,872 करोड़ रुपये के तरजीही शेयर के आवंटन के कारण पड़ी।
तरजीही आवंटन के बाद कुबोटा की इस कंपनी में हिस्सेदारी 9.09 फीसदी से बढ़कर 14.99 फीसदी हो गई थी। जापानी कंपनी नंदा फैमिली के साथ एस्कॉट्र्स की संयुक्त प्रवर्तक बन गई। खुली पेशकश में आकर्षक प्रीमियम को देखते हुए निवेशकों ने कुबोटा की तरफ से खरीदे जाने वाले शेयरों के मुकाबले ज्यादा शेयर टेंडर किए थे। इसके परिणामस्वरूप खुली पेशकश में स्वीकार्यता अनुपात 72.2 फीसदी रहा।
