अमेरिका में मंदी की संभावना ने विश्लेषकों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों को लेकर सतर्क कर दिया है और जेफरीज के विश्लेषकों ने छह लार्ज व मिडकैप देसी आईटी शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। इनमें टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, कोफोर्ज, एलऐंडटी इन्फोटेक और माइंडट्री शामिल हैं।
जेफरीज के अक्षत अग्रवाल और अंकुर पंत ने एक नोट में कहा है, भारतीय आईटी फर्मों के राजस्व की रफ्तार 340 आधार अंक घट सकती है, जिसकी वजह वित्त वर्ष 2023-24 में अमेरिका में आने वाली मंदी है। हम राजस्व और प्रति शेयर आय पर अपना अनुमान 15 फीसदी तक घटा रहे हैं और लग रहा है कि आय में कटौती आईटी शेयरों के पीई की दोबारा रेटिंग करेगा। यह नोट शुक्रवार को टीसीएस के नतीजे घोषित होने से पहले जारी हुआ था।
इन्फोसिस जेफरीज का पसंदीदा शेयर है और कीमत लक्ष्य 1,700 रुपये है, जिसकी वजह क्षेत्र में अग्रणी बढ़त और मजबूत क्रियान्वयन है। टीसीएस के नतीजे के बाद एक अन्य नोट में ब्रोकरेज ने कहा कि मंदी के माहौल में कंपनी हालांकि बेहतर स्थिति में होगी, लेकिन इसका महंगा मूल्यांकन शेयर के प्रदर्शन पर असर डालेगा। जेफरीज ने 3,070 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इसमें निवेशित रहने की सलाह दी है।
अग्रवाल ने पंत ने एक नोट में कहा है, हम एचसीएल को डाउनग्रेड कर होल्ड की श्रेणी में डालते हैं, जिसकी वजह ईआरऐंडडी व प्रॉडक्ट बिजनेस में उसका ज्यादा एक्सपोजर है। टेक महिंद्रा को भी होल्ड श्रेणी में रखा गया है क्योंकि मार्जिन में कमी के कारण इसकी आय में तेज गिरावट आ सकती है। हम कोफोर्ज को भी अंडरपरफॉर्म श्रेणी में डाल रहे हैं।
दूसरी ओर जेफरीज ने विप्रो को डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म श्रेणी में डाल दिया है, जिसकी वजह कंसल्टिंग में ज्यादा एक्सपोजर और अधिग्रहण के कारण मार्जिन में आने वाली गिरावट है। एलऐंडटी इन्फोटेक का राजस्व मिश्रण हालांकि अन्य मिडकैप आईटी के मुकाबले बेहतर है लेकिन जेफरीज का मानना है कि मंदी के बीच माइंडट्री के साथ उसका एकीकरण चिंता का विषय है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इस शेयर डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है।
