रिटेल निवेशकों और संस्थागत निवेशकों की सक्रिय हिस्सेदारी से बेंचमार्क सूचकांकों ने बुधवार को अच्छा प्रदर्शन किया।
सेंसेक्स आराम से 11 हजार से ऊपर जाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी 3500 के अंकों के करीब जा पहुंचा। ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में जमकर खरीदारी देखी गई, इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेन्ट, मेटल और फार्मा जैसे सेक्टरों में भी निवेशकों का उत्साह बना जिसकी वजह से निफ्टी दो सौ दिन के डेली मूविंग ऐवरेज (डीएमए) से ऊपर पहुंच गया।
मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी अच्छी खासी हलचल रही। यही नहीं काफी समय बाद बाजार का कुल टर्नओवर एक लाख करोड़ से पार पहुंचा। सुबह सेंसेक्स 162 अंकों की कमजोरी के साथ 10,805 अंकों पर खुला था और जल्दी ही यह विदेशी बाजारों की कमजोरी और इन्फोसिस के नतीजों को देखते हुए और गिरकर 10,719 अंकों पर जा पहुंचा।
हालांकि बाद में रियल्टी, पावर और बैंकिंग के शेयरों में खरीदारी होने के बाद यह पलटकर पॉजिटिव जोन में आ गया। इसके बाद सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से कुल 618 अंक चढ़कर 11,338 अंकों के स्तर पर जा पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 318 अंकों की तेजी लेकर 11,285 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 113 अंक चढ़कर 3496 पर पहुंचा।
मिडकैप इंडेक्स भी चार फीसदी की मजबूती लेकर 3602 अंकों पर रहा जबकि स्मालकैप का इंडेक्स 5.3 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स नौ फीसदी की बढ़त के साथ 2313 अंकों पर रहा जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स 7.4 फीसदी चढ़कर 8043 अंकों पर रहा और पावर इंडेक्स 5.2 फीसदी की मजबूती लेकर 2166 अंकों पर रहा।
बैंकेक्स भी साढ़े चार फीसदी की मजबूती के साथ 5541 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी फिसलकर 2445 अंकों पर रहा। कुल 2703 शेयरों मे कारोबार हुआ, इसमें से 2173 शेयर चढ़े, 463 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स 11.5 फीसदी की बढ़त लेकर 281 रुपए पर रहा जबकि डीएलएफ दस फीसदी चढ़कर 257 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल साढ़े नौ फीसदी चढ़कर 1670 रुपए पर रहा और रिलायंस इन्फ्रा. सात फीसदी की मजबूती के साथ 710 रुपए पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक और एल ऐंड टी भी 7-7 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 444 और 879 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा स्टेट बैंक और रैनबैक्सी 6-6 फीसदी चढ़क़र 1296 और 200 रुपए पर रहे। सन फार्मा और एम ऐंड एम साढ़े पांच पांच फीसदी की मजबूती के साथ 1211 और 474 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, हिंडाल्को, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एसीसी, टाटा स्टील, ग्रासिम, मारुति, भारती एयरटेल और रिलायंस भी 3-5 फीसदी मजबूत रहे। गिरने वालों में इन्फोसिस 2.7 फीसदी फिसलकर 1371 पर रहा। बुधवार को आए इन्फोसिस के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं। इसके अलावा टीसीएस 2.4 फीसदी गिरकर 578 पर और एचडीएफसी बैंक एक फीसदी गिरकर 1084 रुपए पर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 343.59 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 325 करोड़, और डीएलएफ में 202.85 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ज्यादा यूनिटेक में 4.24 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद काल्स रिफाइनरी में 3.14 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
