सेंसेक्स 241 अंक नीचे बंद हुआ है। अलग-अलग वजहों से बाजार फिर से 12 हजार के स्तर से नीचे बंद हुआ।
बाजार आज सुबह 24 अंक नीचे 12,093 के स्तर पर खुला था। जल्दी ही इसने 12,180 की ऊंचाई छू लिया, लेकिन फिर शुरू हुआ उठा-पटक का दौर। महंगाई में इजाफे और मुनाफावसूली ने संवेदी सूचकांक की कमर तोड़ डाली। आम चुनाव के नतीजों के बारे में छाई अनिश्चिता ने गिरावट की इस आग में घी का काम किया।
एक वक्त तो सेंसेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 415 अंक नीचे 11,765 के स्तर तक आ गया था।
हालांकि, आखिर में सेंसेक्स 241 अंक नीचे 11,876 के स्तर पर बंद हुआ।
