अनिश्चितताओं भरे दिन के बीच मंगलवार को अमेरिकी बाजार फ्लैट होकर बंद हुए।
बैंकों द्वारा ज्यादा प्रोत्साहन पैकेज की मांग और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर स्वाइन फ्लू के प्रभाव आदि खबरों की गूंज दिनभर अमेरिका में रही। वहीं दूसरी ओर, आईबीएम द्वारा बड़े पैमाने पर लाभांश दिए जाने की घोषणा और अर्थव्यस्था में हल्के सुधार के संकेतों की वजह से बाजार पर खासा दबाव नहीं बन पाया।
डाऊ जोंस 8 अंक की मामूली गिरावट लेकर 8017 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 6 अंक लुढ़क कर 1674 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में भारतीय एडीआरों में हालांकि गिरावट रही।
स्टरलाइट 6 फीसदी की गिरावट लेकर 7.64 डॉलर पर बंद हुआ। सत्यम 4 फीसदी की गिरावट लेकर 1.77 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 18.1 डॉलर पर बंद हुआ। डॉ रेड्डीज 1.5 फीसदी लुढ़क कर 10.9 डॉलर पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एमटीएनएल और विप्रो के एडीआरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही और ये क्रमशः 7.3 डॉलर, 73.82 डॉलर व 9.09 डॉलर पर बंद हुए, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस, पटनी कंप्यूटर्स और जेनपैक्ट के एडीआर लगभग फ्लैट क्रमशः 22.01 डॉलर, 7.34 डॉलर व 8.86 डॉलर पर बंद हुए।
