पिछले साल ज्यादातर समय व्यापक बाजारों से कमजोर प्रदर्शन के बाद देश की सबसे बड़ी वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश का शेयर पिछले कुछ महीनों में 25 फीसदी चढ़ चुका है। वाहन क्षेत्र के सभी अहम खंडों में दो अंकों में मात्रात्मक वृद्धि, बीएस6 नियम लागू होने के बाद प्रत्येक वाहन में सामग्री में बढ़ोतरी और मार्जिन सुधरने की संभावनाओं से हाल में तेजी आई है।
वाणिज्यिक वाहनों समेत वाहन खंडों में व्यापक सुधार और आगे ज्यादा बेहतरी की उम्मीदों से इस कलपुर्जा आपूर्ति करने वाली कंपनी के शेयर में तेजी आई है। हालांकि यह इंजेक्टर्स, नोजल्स, स्टार्टर्स और जेनेरेटर्स की आपूर्ति करती है। लेकिन इसकी बिक्री में सबसे बड़ा हिस्सा फ्यूल इंजेक्शन उपकरण का बना हुआ है, जिसका कंपनी के राजस्व में आधा हिस्सा है।
मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के विश्लेषकों का अनुमान है कि बीएस6 नियम लागू हो गए हैं, इसलिए बढ़ती बिक्री और सभी उत्पादों में वाणिज्यिक वाहनों के हिस्से में बढ़त सामान्य होने से वित्त वर्ष 2022 में मूल्य के लिहाज से प्रति वाहन सामग्री में इजाफा होगा। कंपनी ने दर्शाया है कि उसकी बीएस6 ऑर्डर बुक में पिछले साल के स्तरों के मुकाबले सुधार आया है। यह ऑर्डर बुक 19,000 करोड़ रुपये की है, जिससे अगले कुछ वर्षों में राजस्व का संकेत मिलता है।
दो और तिपहिया वाहन विनिमार्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों की आपूर्ति से भी कंपनी को बल मिलेगा। कंपनी बजाज ऑटो के ईवी चेतक के लिए ड्राइव सिस्टम, टीवएस क्यूब के लिए हब सिस्टम और टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी के लिए कलपुर्जों की आपूर्ति करती है। अशिका स्टोक ब्रोकिंग के विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी दो या तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में बेहतर स्थिति में है क्योंकि इसमें यात्री वाहन ईवी के मुकाबले कम प्रतिस्पर्धा है।
कंपनी की लागत पुनर्गठन मुहिम जल्द ही पूरी होने के आसार हैं, जिससे इससे मार्जिन में इजाफा हो सकता है। विश्लेषकों का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में मार्जिन 10 से 11 फीसदी घटा है, जिसमें वित्त वर्ष 2020 के दौरान 15 फीसदी से अधिक गिरावट रही थी। मगर कम लागत और बीएस6 कलपुर्जों के स्थानीय उत्पादन से कंपनी का मार्जिन वित्त वर्ष में सुधरकर 14 फीसदी पर आ सकता है। कंपनी की कुल बिक्री में आयात का हिस्सा 22 फीसदी है। प्रतिफल अनुपात पिछले चार वर्षों (वित्त वर्ष 2021 के अनुमानों सहित) से घट रहा है, मगर इसमें वित्त वर्ष 2022 में बढ़ोतरी हो सकती है। कीमतों में बढ़ोतरी से मूल्यांकन 34.4 गुना पर आ गया है, जो करीब 36 गुने के लंबी अवधि के औसत के नजदीक है। निवेशकों को इस शेयर के बारे में विचार करने से पहले अगली तिमाहियों के सतत प्रदर्शन का इंतजार करना चाहिए।
