बदलते माहौल को देखते हुए देश के बड़े शिक्षण संस्थान भी अब अपने छात्रों को वित्तीय बाजार की आधुनिक जानकारी प्रयोगात्मक तौर पर देने की आवश्यकता महसूस करने लगे हैं।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने अपने विद्यार्थियों को बाजार के उतार चढ़ाव के गुर सीखाने के लिए फाइनेंशियल टेक्नोलोजीज (एफटी) से हाथ मिलाया है। एफटी और इग्नू मिलकर केविद्यार्थियों को इक्विटी, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी, करेंसी और बांड जैसे विषयों की जानकारी देगा।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज समूह के नॉलेज हब कंपनी फाइनेंशियल नॉलेज मैनेजमेंट (एफटीकेएमसी) और इग्नू के बीच हुए एक समझौते के तहत विद्यार्थियों को विषय पढ़ने को मिल सकेंगे। एफ टी विद्यार्थियों के लिए वित्तीय बाजार पर एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चलाएगा।
एफटीकेएमसी इस कोर्स के लिए विषय सामग्री उपलब्ध कराएगा । यह कोर्स जुलाई 2009 में शुरू होगा। इस कोर्स में इक्विटी मार्केट, डेरिवेटिव्स मार्केट, कमोडिटी मार्केट, करेंसी और बांड मार्केट एवं फाइनेंशियल मार्केट में प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस जैसे विषय होंगे।
