आज सुबह आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 546 रुपये के भाव पर खुले, जो कल के बंद भाव से एक फीसदी ज्यादा था। इसके बाद बैंक के शेयर 545 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।फिर तेजी आई और शेयर 558 रुपये के भाव तक पहुंच गए।
बैंक के शेयर अब 553 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रह हैं, जो 2.3 फीसदी ऊपर है। बीएसई में इसके 4.69 लाख शेयरों में कारोबार हो रहा है।
गौरतलब है कि बैंक ने अपने विदेशी कारोबार, खास तौर पर अमेरिका और श्रीलंका, में कटौती करने का फैसला किया है।फंड उगाही, विलय और अधिग्रहण का बाजार ठंडा रहने की वजह से बैंक ने अपने अंतरराष्ट्रीय दफ्तरों से कुछ कर्मचारियों को वापस भी बुला लिया है।
