बाजार में जारी जबरदस्त लिवाली की वजह से अब तक सेंसेक्स ने 340 अंकों की छलांग लगाई है। अब 02 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 325 अंकों की तेजी लेकर 11,327 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में आईटी, बैंकिंग और रियल्टी सूचकांकों में तेजी का रुख जारी है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक साढ़े छह फीसदी की उछाल लेकर 468 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स और स्टरलाइट के शेयर साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 138 रुपये व 405 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
इंफोसिस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है। साथ ही टाटा पॉवर, डीएलएफ और एचडीएफसी के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स के सूचकांक में किसी भी शेयरों में गिरावट नहीं देखी जा रही है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2436 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1385 चढ़े, 959 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
