अंतरराष्ट्रीय निवेश पिछले दो वर्षों से लोकप्रिय हुआ है, क्योंकि निवेशकों ने सिर्फ एक देश में जोखिम उठाने से परहेज किया है। भारतीय निवेशकों के पास अब गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी या गिफ्ट सिटी में इंटरनैशनल फाइनैंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) के जरिये विदेशी शेयरों में निवेश करने का विकल्प है। आइए, जानते हैं कि निवेशकों को ऐसा करने से पहले क्या करना चाहिए:
कौन सी कंपनियां ये सेवाएं दे रही हैं?
बीएसई के इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज द्वारा तैयार विदेश उद्देश्य वाली कंपनी इंडिया आईएनएक्स एक्सेस आईएफएससी (आईएनएक्स जीए) लोगों को 33 देशों और अमेरिका, एशिया प्रशांत तथा यूरोप में 135 एक्सचेंजों में 30,000 से ज्यादा शेयरों में निवेश करने का मौका प्रदान करती है। आप न्यूनतम 100 डॉलर के साथ प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो प्रबंधकों के 80 से ज्यादा वैश्विक पोर्टफोलियो में भी निवेश कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अब तक 148 सौदे कर चुका है और 180 उपयोगकर्ता इसके साथ पंजीकृत हो चुके हैं जिनमें एनआरआई और प्रवासी भारतीय भी शामिल हैं। 3 मार्च से भारत में निवेशकों को एनएसई इंटरनैशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएफएससी) के जरिये खास अमेरिकी शेयरों में कारोबार की भी अनुमति हासिल है।
क्या हैं फायदे?
छोटे निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) की सीमा के तहत आईएफएससी प्लेटफॉर्मों पर लेनदेन कर सकते हैं। यह सीमा मौजूदा समय में प्रत्येक वित्त वर्ष के लिए 250,000 डॉलर है। ये दोनों प्लेटफॉर्म निवेशकों को कम लागत पर अलग अलग मात्राओं में निवेश की अनुमति देते हैं। एनएसई आईएफएससी निवेशकों को गिफ्टी सिटी में अपने स्वयं के डीमैट खातों में डिपोजिटरी रिसीप्ट रखनी होंगी। वहीं आईएनएक्स जीए निवेशकों को गिफ्टी सिटी में अपना डीमैट खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी और वे विभिन्न एक्सचेंजों के लिए एक ही खाते के जरिये कारोबार करने में सक्षम होंगे।
दोनों प्लेटफॉर्मों के बीच मुख्य अंतर?
आईएनएक्स जी के साथ निवेशक संबद्घ कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं। वहीं एक निर्धारित शेयर के लिए भी एनएसई आईएफएससी डिपोजिटरी रिसीप्ट की खास संख्या जरूरी है। उदाहरण के लिए, अल्फाबेट के 200 डीआर संबद्घ कंपनी का एक शेयर पेश करेंगे। इसका डीआर धारक के खास शेयरधारक अधिकार प्रभावित हो सकते हैं, यदि डीआर की पर्याप्त संख्या नहीं हो। आईएनएक्स जीए संबद्घ वैश्विक एक्सचेंजों के स्तर पर स्रोत पर तरलता प्रदान करता है। एनएसई आईएफएससी रिसीप्ट का प्रदर्शन उन बाजार कारोबारियों पर निर्भर करता है जो अमेरिका में शेयर खरीदते हैं और उनके खिलाफ रिसीप्ट जारी करते हैं, जिससे लागत प्रभाव बढ़ सकता है।
संबद्घ लागत क्या है?
डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के बाद आईएनएक्स जीए की वेबसाइट के जरिये सीधे तौर पर जुडऩे वाले निवेशकों को खाता खोलने, कस्टडी और सालाना शुल्क आदि नहीं चुकाना होगा। निवेशक उन ब्रोकरों के जरिये भी निवेश कर सकते हैं जिनसे आईएनएक्स जीए ने समझौता कर रखा हो, जिसके लिए उन्हें लेनदेन शुल्क चुकाना होगा, जो हरेक ब्रोकर के लिए अलग अलग हो सकता है। एनएसई आईएफएससी निवेशकों को डीमैट और कस्टोडियन शुल्क चुकाने पड़ सकते हैं।
कारोबार का समय क्या है?
एनएसई आईएफएससी पर अमेरिकी शेयरों में कारोबार दो कैलेंडर दिनों के दौरान पहले दिन रात 8 बजे से और अगले दिन सुबह 2.30 बजे तक किया जाएगा। ऐसे कारोबारी चक्र को सिंगल बिजनेस डे के तौर पर समझा जाएगा। आईएनएक्स जीए पूरे दिन चौबीसों घंटे परिचालन में रहेगा।
निवेश के तरीके क्या हैं?
एनएसई आईएफसीसी के लिए, 36 एनएसई आईएफएससी पंजीकृत ब्रोकरों में से किसी एक के साथ ट्रेडिंग एवं डीमैट खाता खोलना होगा। अपने स्थानीय खाते से एनएसई आईएफएससी के पंजीकृत ब्रोकर के बैंक खाते में फंड स्थानांतरण करने की जरूरत होगी। जब आपके ब्रोकर के खाते में यह पैसा पहुंच जाएगा, आप कारोबार करने के लिए तैयार होंगे। आईएनएक्स जीए के लिए, आपको अपना खाता पंजीकृत करना होगा और केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वेबसाइट पर शामिल बैंक के साथ अपना पैसा स्थानांतरित करना होगा।