गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए भारी बिकवाली का रहा। तेल-गैस, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों की दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया।
विदेशी संस्थागत निवेशक करीब पिछले दो हफ्तों से ही लगातार बिकवाल बने हुए हैं और इस दौरान उन्होने करीब 4700 करोड़ की बिकवाली कर दी है। बैंकिंग के शेयरों में लगातार दबाव बना हुआ है।
गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में ओएनजीसी की रेटिंग घटने का भी तेल शेयरों पर असर पडा है, फार्मा कंपनियों में रैनबैक्सी में भारी बिकवाली रही। विदेशी बाजारों से भी कमजोरी के संकेत आने का भी बाजार पर असर पड़ा है जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।
बुधवार को रिजर्व द्वारा दरों में की गई आधा फीसदी की कटौती के ऐलान के बाद गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी लेकर 8535 अंकों पर खुला था और बैंकिंग के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और जल्दी ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया।
बैंकिंग के शेयर भी खरीदारों के अभाव में कमजोर पड़ते गए। एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टरों में भी आई भारी बिकवाली ने इंडेक्स को नीचे पहुंचा दिया और सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से कुल 368 अंक लुढ़ककर 8167 अंकों पर आ गया और कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 249 अंकों की कमजोरी लेकर 8198 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 68 अंक गिरकर 2577 पर रहा।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई बैंकेक्स चार फीसदी फिसलकर 3728 अंकों पर रहा जबकि तेल और गैस इंडेक्स 3.7 फीसदी गिरकर 5625 पर बंद हुआ और एफएमसीजी इंडेक्स 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1887 अंकों पर रहा। कुल 2470 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1686 गिरे, 699 चढ़े और बाकी 85 में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो रैनबैक्सी 9 फीसदी फिसलकर 144 रुपए पर बंद हुआ जबकि आईसीआईसीआई बैंक पांच फीसदी गिरकर 270 पर रहा, एचडीएफसी बैंक साढ़े चार फीसदी फिसलकर 801 पर रहा जबकि स्टेट बैंक ढाई फीसदी की कमजोरी के साथ 935 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी एक फीसदी गिरकर 1150 पर बंद हुआ।
रिलायंस और टाटा पावर 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 1149 और 640 रुपए पर रहे जबकि एनटीपीसी 4 फीसदी गिरकर 173 पर और ओएनजीसी करीब 2 फीसदी फिसलकर 652 रुपए पर रहा। हिंदुस्तान यूनीलीवर साढ़े फीसदी कमजोर पड़ा और 230 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आईटीसी साढ़े तीन फीसदी फिसलकर 168 पर रहा।
बीएचईएल 3.6 फीसदी फिसलकर 1284 पर और रिलायंस इन्फ्रा. 3.3 फीसदी गिरकर 442 पर रहा। दूसरे गिरने वालों में टाटा स्टील 3 फीसदी गिरकर 152 पर, टाटा मोटर्स 2.7 फीसदी गिरकर 139 पर रहे जबकि ग्रासिम, हिंडाल्को और एसीसी 2.3-2.3 फीसदी फिसले और एल ऐंड टी, मारुति और भारती 2-2 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 569, 668 और 589 रुपए पर रहे।
चढ़ने वालों में सन फार्मा और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमश: 998 और 67 रुपए पर रहे। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 316.40 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद आकृति सिटी में 221.20 करोड़ का कारोबार हुआ।
