शेयर बाजार में आई तेजी से म्युचुअल फंडों की दिलचस्पी खरीदारी में बढ़ी है लकिन केवल चुनिंदा शेयरों में।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में म्युचुअल फंडों ने 270.60 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी और 702.20 करोड़ रुपये के ऋण की खरीदारी की थी। हालांकि, चुनिंदा शेयरों जैसे कि एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और यूनाइटेड स्पिरिट्स में लगातार खरीद जारी रही।
फंड कंपनियों ने एचडीएफसी बैंक के 43.4 लाख शेयरों की खरीदारी की जिसकी कीमत 402.9 करोड़ रुपये रही। इसके बाद सर्वाधिक खरीदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (175.79 करोड़ रुपये), आईटीसी (169.71 करोड रुपये), लार्सन ऐंड टुब्रो (166.52 करोड़ रुपये) और यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों की की गई।
फंड प्रबंधकों ने कहा कि बैंकिंग के शेयरों को अभी सबसे अधिक तरजीह दी जा रही है। इस क्षेत्र में एचडीएफसी और एसबीआई का अधिक बोलबाला है। आईटीसी सूचकांक में शामिल शेयर है, इसलिए कुछ निवेशकों ने इसे अपने पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण स्थान दिया है और कुछ ने इसमें कम निवेश किया है।
जो म्युचुअल फंड कंपनियां नकदी लेकर बैठी हुईं थी वे अब इस शेयर में पैसों का निवेश कर रहे हैं। नैनो लॉन्च होने की वजह से टाटा मोटर्स के शेयरों की भी खरीदारी की गई। म्युचुअल फंड ट्रैकिंग कंपनी वैल्यू रिसर्च के अनुसार, म्युचुअल फंडों ने एचडीएफसी, बीएचईएल, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पंजाब नैशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो होंडा, टीसीएस, एमटेक ऑटो और रैनबैक्सी के शेयरों की विशुध्द बिकवाली की।
