सप्ताहांत की छुट्टियों के बाद बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 232 अंकों की बढ़त लेकर 11,635 के स्तर पर खुला। पिछली बार बाजार में बुधवार को कारोबार हुआ था, जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को क्रमशः मुंबई में लोकसभा चुनावों एवं महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य पर बीएसई में अवकाश था।
हालांकि, इन छुट्टियों के दिनों में अमेरिकी और एशियाई बाजारों में जबरदस्त उछाल का माहौल देखा गया था। मसलन जिसका असर आज बाजार पर साफ देखा जा रहा है, इसके अलावा आज एशियाई बाजारों में 2-6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 520 अंकों की जबरदस्त उछाल लेकर 11,922 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान एचडीएफसी 9 फीसदी की तेजी लेकर 1885 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर 7.5-7.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 514 रुपये, 523 रुपये व 670 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 255 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक और स्टरलाइट के शेयर 6.5-6.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमशः 1173 रुपये व 436 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी चढ़कर 226 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो, लार्सन ऐंड टुब्रो, ओएनजीसी और स्टेट बैंक के शेयर साढ़े चार फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 346 रुपये, 921 रुपये, 905 रुपये व 1335 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
