वैश्विक अर्थव्यवस्था में उम्मीद से भी बेहतर तरीके से आ रहे सुधार के संकेतों की वजह से आज एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी का रुख देखा जा रहा है।
नतीजन हैंग सेंग 648 अंकों की जबरदस्ती तेजी लेकर 16,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शांघाई कम्पोजिट 62 अंकों की बढ़त लेकर 2540 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 362 अंकों की जबरदस्त उछाल लेकर 6354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 72 अंकों की तेजी लेकर 1993 और सिओल कम्पोजिट सूचकांक 22 अंकों की उछाल लेकर 1392 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
