एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद आज बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़त लेकर 11,092 के स्तर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स में आई ताजा लिवाली की वजह से पूरे कारोबारी दिन के तहत सूचकांक ऊपरी स्तर की ओर अग्रसर होता रहा।
बीएसई के आईटी, बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। कारोबारी सत्र के बंद होने से पूर्व सेंसेक्स 11,430 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। इसप्रकार, अंततः सेंसेक्स 402 अंकों की उछाल लेकर 11,403 के स्तर पर बंद हुआ।
इस नए वित्तीय वर्ष -10 के पहले महीने के कारोबार में सेंसेक्स ने 17.5% (1694 अंकों) की छलांग लगाई है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष -09 में सेंसेक्स में 38% (5936 अंकों) की गिरावट दर्ज की गई थी।
बीएसई का आईटी सूचकांक आज 6 फीसदी की उछाल लेकर 2663 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग सूचकांक साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर 5685, और तेल एवं गैस सूचकांक साढ़े तीन फीसदी की मजबूती लेकर 8133 के स्तर पर बंद हुआ। आज कुल 2546 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1432 चढ़े, 1028 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं एशियाई बाजारों के सूचकांकों की ओर नजर दौड़ाएं तो हैंग सेंग, शांघाई, स्ट्रेट्स टाइम्स और सिओल कम्पोजिट में 2-3 फीसदी की उछाल रही।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
आईसीआईसीआई बैंक करीब 9 फीसदी की तेजी लेकर 478 रुपये पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टरलाइट और टाटा पॉवर के शेयर करीब 7-7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 139 रुपये, 409 रुपये व 894 रुपये पर बंद हुए।
इंफोसिस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और विप्रो के शेयर लगभग 5-5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 1507 रुपये, 695 रुपये व 331 रुपये पर बंद हुए। हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओएनजीसी और रिलायंस के शेयरों में लगभग 4-4 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।
सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन शेयरों में रही तेजी…
आईडीएफसी करीब 13 फीसदी की मजबूती लेकर 76.50 रुपये पर बंद हुआ, और एलआईसी हाऊसिंग फाइनैंस 11 फीसदी की तेजी लेकर 364 रुपये पर बंद हुआ। वेलस्पन गुजरात, अरेवा टी ऐंड डी, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, बीईएमएल, अलस्टॉम प्रोजेक्ट्स, बलरामपुर चीनी, फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिस और कैनरा बैंक के शेयरों में 7-10 फीसदी की उछाल रही।
सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन शेयरों में गिरावट रही…
बैंक ऑफ इंडिया 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 235 रुपये, गोदरेज कंज्यूमर साढ़े पांच फीसदी की कमजोरी लेकर 137 रुपये पर बंद हुआ। इंडियाबुल्स, यूनाइटेड फॉस्फोरस, हिंदुस्तान कॉपर, रिलायंस पॉवर, बायोकॉन, सेंट्रल बैंक और ईआईएच के शेयरों में 2-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
जिन शेयरों का रहा बोलबाला…
टर्नओवर की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 321.40 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 185.70 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 184.24 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर में 165.26 करोड़ और रिलायंस कैपिटल में 154.45 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉ़ल्यूम की नजर दौड़ाएं तो यहां भी यूनीटेक के सबसे ज्यादा 7.44 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स के 1.15 करोड़, सुजलॉन एनर्जी के 1.05 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 97.9 लाख और इंडियबुल्स रियल एस्टेट के 79.4 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ।
