भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा सदस्यता बंद करने की हिदायत दिए जाने के बाद म्युचुअल फंड (एमएफ) कंपनियों ने विदेशों में अपनी उत्पाद पेशकशों को फिर से व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है।
पीपीएफएएस एसेट मैनेजमेंट ने 2 फरवरी, 2022 से पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड में लेनदेन को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। हालांकि नई एकमुश्त और व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) बुधवार से स्वीकार नहीं की जाएगी, लेकिन मौजूदा एसआईपी और व्यवस्थित हस्तांतरण योजना (एसटीपी) जारी रहेंगी। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल स्ट्रेटेजिक मेटल ऐंड एनर्जी इक्विटी फंड ऑफ फंड की नई फंड पेशकश (एनएफओ) का 28 जनवरी, 2022 के अंत तक पूर्व-समापन किया जा चुका है। शुक्रवार को सेबी ने उद्योग के संगठन एम्फी को दी गई एक सूचना में विदेशी प्रतिभूतियों में निवेश के लिए संपूर्ण उद्योग व्यापी सात अरब डॉलर की सीमा के उल्लंघन से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से विदेशी प्रतिभूतियों में निवेश करने का इरादा रखने वाली योजनाओं में सदस्यता रोकने की सलाह दी थी।
