सेंसेक्स आज 2 अंक की बढ़त के साथ 9637 के स्तर पर खुला। इसके पश्चात कार्यवाहक वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद में अंतरिम बजट पेश करने से पहले सेंसेक्स में 75 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान सेंसेक्स में गिरावट का दायरा बढ़ता ही जा रहा था, और इसके बाद निवेशकों के उम्मीद पर अंतरिम बजट के खरा नहीं उतरने के कारण सूचकांक 9279 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
आज पेश हुए अंतरिम बजट में संप्रग सरकार ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की, जबकि करों में भी कोई रियायतों का ऐलान भी नहीं हुआ और ना ही राहत पैकेज पर भी कोई बात की गई। हालांकि, सरकार ने ग्रामीण एवं रक्षा बजट में खासा इजाफा किया है।
सरकार की इन नीतियों का सेंसेक्स पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा और अंततः सेंसेक्स 329 अंकों की गिरावट लेकर 9305 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का मेटल सूचकांक 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ 5031 पर बंद हुआ। रियल्टी, पूंजीगत वस्तुओं और बैंकिंक सूचकांक लगभग साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1519, 6249 व 4795 के स्तर पर बंद हुए।
बीएसई के कारोबार में अधिकंश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आज कुल 2482 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1598 लुढ़के, 776 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स करीब 8 फीसदी लुढ़क कर 70 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 533 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 5.8 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 409 रुपये व 171 रुपये पर बंद हुए।
टाटा स्टील, रिलायंस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर लगभग 5-5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 184 रुपये, 1319 रुपये व 666 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई और स्टरलाइट के शेयर करीब 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1136 रुपये व 263 रुपये पर बंद हुए। बीएचईएल साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 1401 रुपये पर बंद हुआ।
विप्रो 3.6 फीसदी की कमजोरी लेकर 216 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 205 रुपये व 915 रुपये पर बंद हुए। हिंडाल्को, डीएलएफ, एचडीएफसी, एसीसी, एनटीपीसी, इंफोसिस और टाटा पॉवर के शेयरों में भी गिरावट रही।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस आज वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा और इसके शेयरों में 240 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (207.60 करोड़ रुपये), डीएलएफ (145.70 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (119.50 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (118.20 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक इस श्रेणी में अव्वल रहा और इसके लगभग 2.40 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा सत्यम (2.01 करोड़), काल्स रिफाइनरीज (1.46 करोड़), डीएलएफ (91.95 लाख) और एचडीआईएल (83.77 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
