चार दिन की छुट्टी के बाद आज खुला बाजार ऐसा दौड़ा कि इस साल की रफ्तार का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया।
विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और वैश्विक आर्थिक मोर्चे पर खुशखबरी के बीच लिवालों का जोर बाजार में रहा और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 6.41 फीसदी उछल गया। कारोबारी सत्र खत्म होने पर सेंसेक्स 731.50 अंकों की बढ़त के साथ 12134.75 पर बंद हुआ।
अक्टूबर 2008 के बाद सेंसेक्स ने पहली बार 12000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया है। 50 शेयरों पर आधारित नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 5.18 फीसदी उछल गया और 180.05 अंकों की बढ़त के साथ 3654 पर बंद हुआ।
दिन में कारोबार की स्थिति पर अंशिका स्टॉक ब्रोकर्स रिसर्च कंपनी के प्रमुख पारस बोथरा का कहना है,’ बाजार चार दिन के अवकाश के बाद खुला था। इसलिए उसमें वैश्विक बाजारों में हुए लाभ की बराबरी करने की ललक थी।’
एशियाई बाजार तेज
बोथरा के अनुसार एशियाई बाजारों की तेजी से भी निवेशक उत्साहित थे और सटोरियों ने अपने सौदे बराबर करने के लिए भी लिवाली कुछ बढा रखी थी। सोमवार को जापान के निक्केई में 149.11 अंकों की तेजी आई जबकि हांगकांग के हेंगसेंग में भी 860.06 अंकों की बढ़त रही।
जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिकी बाजारों में बढ़त जारी रही तो मंगलवार को शेयर बाजार और ऊपर चढ़ सकते हैं। शेयर बाजारों की मौजूदा तेजी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भी अहम भूमिका रही है। विदेशी संस्थानों ने 29 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजारो में 365.23 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की थी। पूरे अप्रैल के दौरान एफआईआई ने 7,200 करोड़ रुपये बाजार में लगाए हैं।
सोमवार की तेजी का जोर इतना मजबूत था कि बीएसई के अलग-अलग सूचकांकों में 1.49 से लेकर 8.77 फीसदी तक की तेजी आई। सबसे ज्यादा तेजी धातु, सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में देखी गई। धातु वर्ग का शेयर सूचकांक 603.66 अंक यानी 8.77 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ। इसी तरह आईटी में 8.40 फीसदी और बैंकिंग में 7.89 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
दिग्गजों में दम
सेंसेक्स में शामिल कई कंपनियों के शेयर दस फीसदी से भी ऊपर तक चढ़े। इनमें स्टरलाइट 16.56 फीसदी, हिंडाल्को 13.74 फीसदी, और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) 13.07 फीसदी तक उछलीं। इसी तरह एचडीएफसी के शेयर 13.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 10.74 फीसदी, टाटा स्टील 10.48 फीसदी और विप्रो के शेयर 10.32 फीसदी ऊपर बंद हुए।
सोमवार को बाजार में कुल 4,753.56 करोड़ रुपये की खरीद-फरोख्त हुई। इसमें 1,771 कंपनियों के शेयरों ने मुनाफा कमाया, जबकि 770 कंपनियों के शेयरों में में घाटा हुआ। सबसे अधिक कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में हुआ। उसका आंकड़ा 258.18 करोड़ रुपये रहा।
बाज़ार में बयार
विदेशी बाजारों में तेजी के रुझान का असर
अक्टूबर के बाद से बाजार पहली बार 12 हजार के पार
शॉर्ट कवरिंग भी जमकर हुई बाजार में
रिलायंस के शेयरों की हुई सबसे ज्यादा खरीद
