आज लाल निशान पर खुलने के बाद से ही सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार होता हुआ दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में खासा उछाल रहा और सूचकांक 8619 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि सेंसेक्स का सूचकांक इसके बाद 8516 अंकों के निचले स्तर पर भी फिसल गया।
बहरहाल 12 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 8586 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा पॉवर करीब 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 685 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सन फार्मा साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 960 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
भारती एयरटेल 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 598 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और आईटीसी 2.5 फीसदी लुढ़क कर 174 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी 2 फीसदी की गिरावट लेकर 1212 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 833 रुपये व 1202 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्रासिम 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 1357 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस और रैनबैक्सी के शेयर 1-1 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1238 रुपये व 162 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2067 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1212 लुढ़के, 773 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
