बुधवार को हालांकि अहम इंडेक्स शेयर मजबूती के साथ खुले थे लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली हुई जिसके चलते यह शेयर कमजोर बंद हुए और बेंचमार्क सूचकांकों में बहुत हलचल भी नहीं दिखी।
निफ्टी वायदा में वॉल्यूम काफी कमजोर थे क्योकि कारोबारी सुबह शार्ट कवरिंग कर रहे थे और ऊंचे स्तरों पर लांग पोजीशन खत्म कर रहे थे। निफ्टी फरवरी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 32.3 लाख शेयर कम हुए जबकि मार्च वायदा में ओपन इंटरेस्ट 27.6 लाख शेयरों से बढ़ा जो संकेत है कि तेजड़िए अपनी शार्ट पोजीशन खत्म कर रहे हैं।
रिलायंस में फरवरी वायदा में ओपन इंटरेस्ट 96.2 लाख शेयरों से कम हुआ जबकि मार्च वायदा में ओपन इंटरेस्ट में 95.7 लाख शेयर जुड़े जो संकेत है कि कारोबारी अपनी लांग पोजीशन रोलओवर कर रहे हैं।
स्टेट बैंक, डीएलएफ, भारती, एल ऐंड टी के मार्च वायदा भाव डिस्काउंट में बंद हुए और ओपन इंटरेस्ट फरवरी में जितना कम हुआ था उससे ज्यादा बढ़ा जो शार्ट पोजीशन के रोलओवर का संकेत है। बीएचईएल और आईसीआईसीआई में भी लांग पोजीशन फरवरी सीरीज में अनवाइंड हुई है और मार्च में शार्ट बिल्डअप रहा है।
निफ्टी मार्च वायदा में कारोबार ज्यादातर समय स्पॉट की तुलना में 25-30 अंकों के डिस्काउंट पर रहा लेकिन बंद हुआ करीब 24 अंकों केडिस्काउंट पर। फरवरी एक्सपायरी से एक दिन पहले निफ्टी और मार्केट के रोलओवर क्रमश: 62 और 57 फीसदी रहे। जबकि मंगलवार को यह 54 और 42 फीसदी थे।
अगर दिन के कारोबार को देखा जाए तो उम्मीद है कि निफ्टी 2700-2750 के बीच गुरुवार को सेटल होगा, जो फरवरी एक्सपायरी का आखिरी दिन है।
यह संकेत इस आधार पर है कि फरवरी में 2700 के पुट में कोई हलचल नहीं दिखी जो सपोर्ट का संकेत है जबकि 2800 कॉल में ओपन इंटरेस्ट 51 लाख शेयरों का था और इसमें लांग पोजीशन अनवाइंड हुई है जो रेसिस्टेंस का संकेत है।
2800 और 2900 के भाव पर मार्च के कॉल में ओपन इंटरेस्ट 12.4 लाख शेयर से बढ़ा यानी कुल ओपन इंटरेस्ट बढ़कर 61.3 लाख हो गया है। उम्मीद है कि निफ्टी करेक्शन से पहले मार्च में 2800-2900 के बीच कारोबार करेगा।
