देसी शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार तीन दिन गिरावट के बाद आज जोरदार तेजी देखी गई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और आईटी, ऊर्जा तथा रियल्टी शेयरों की अगुआई में सूचकांक इस हफ्ते एक फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर 60,686 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 229 अंक ऊपर 18,102 पर बंद हुआ। दोनों ही सूचकांक 60,000 और 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुए हैं। निफ्टी में सबसे ज्यादा 4 फीसदी तेजी टेक महिंद्रा में दर्ज की गई। हिंडाल्को, विप्रो, एचडीएफसी और इन्फोसिस भी लाभ में बंद हुए।
फेडरल रिजर्व द्वारा तरलता कम किए जाने और अमेरिका में मुद्रास्फीति 6 फीसदी के पार पहुंचने से दरें बढ़ाए जाने की आशंका के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस हफ्ते बाजार में बिकवाली की है। मगर गुरुवार को 1,637 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद आज विदेशी निवेशकों ने 511 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अक्टूबर के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू बाजार से 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है। लेकिन इस साल अब तक उन्होंने 43,288 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि देसी संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 37,670 करोड़ रुपये की लिवाली की है। अधिकांश एशियाई बाजार भी बढ़त पर बंद हुए। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी लाभ में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है लेकिन उसके लगातार छठे हफ्ते भी बढ़त पर बंद होने के आसार लग रहे हैं।
