एशियाई और अमेरिकी बाजार की तर्ज पर यूरोपीय बाजार भी आज तेजी के रुख के साथ खुले। यहां भी तेजी की वजह से बैंकिंग सेक्टर की सेहतमंद हालत। निवेशक बैंक ऑफ इंग्लैंड और ईसीबी के ब्याज दरों और नीतिगत मामलों में होने वाली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
एफटीएसई एक फीसदी (55 अंक) ऊपर 4,451 अंक पर खुला है।
सीएसी और डीएएक्स भी एक भी फीसदी ऊपर क्रमशः 3,316 और 4,925 के स्तर पर खुला है।
