एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट ने मंगलवार को कहा कि उसने आईपीओ-पूर्व और बाद के निवेश अवसरों का लाभ उठाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की लक्षित राशि के साथ निजी इक्विटी (पीई) फंड पेश किया है।
यह फंड एडलवाइस क्रॉसओवर अपॉच्र्युटिीज थीम वाली सीरीज में तीसरा है। इस सीरीज के तहत अब तक 2,200 करोड़ रुपये की कोष उगाही की गई है।
एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट में मैनेजिंग पार्टनर एवं प्रमुख (पीई) प्रणव पारेख ने कहा, ‘आईपीओ से पहले 2-3 साल का दौर और सूचीबद्घता के 2-3 साल बाद का समय वृद्घि के श्रेष्ठ चरणों में से एक का प्रतिनिधित्व करता है और यह यह एक बेहद आकर्षक निवेश रणनीति होती है। क्रॉसओवर-3 का जोर भविष्य के लिए तैयार व्यवसायों के विकास और उनके साथ भागीदारी पर रहेगा, क्योंकि वे सार्वजनिक जौर पर सूचीबद्घ फ्रेंचाइजी में बदलाव लाते हैं।’
उन्होंने कहा कि घरेलू संस्थानों और अमीर निवेशकों (एचएनआई) से रकम जुटाई जाएगी और यह फंड 6 से 12 महीने में पूरा हो जाएगा।
पारेख ने कहा कि एडलवाइस कंज्यूमर इंटरनेट, फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी, किफायती आवास आदि जैसे क्षेत्रों में निवेश संभावनाएं तलाश रही है।
एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी नितिन जैन ने कहा, ‘अपने पिछले शानदार रिकॉर्ड के साथ एडलवाइस क्रॉसओवर की रणनीति अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों के साथ भागीदारी दृष्टिकोण अपनाने की है, जिसमें पूरी अवधि के दौरान फंड टीम प्रदर्शन पर सकारात्मक असर पैदा करने के लिए कंपनी प्रबंधन के साथ गंभीरता से काम करेगी जिससे कि हमारे निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिफल मिल सके।’
एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट की परामर्श के अधी परिसंपत्तियां 19 अरब डॉलर की हैं ।
ट्रेजरी शेयरों की बिकवाली के बीच बीपीसीएल का शेयर टूटा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का शेयर मंगलवार को कंपनी के 5,500 करोड़ रुपये के ट्रेजरी शेयरों की बिकवाली के बीच 6.7 फीसदी तक टूट गया। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक, बीपीसीएल ट्रस्ट फॉर इन्वेंस्टमेंट इन शेयर्स ने कंपनी के 12.6 करोड़ शेयर (5.81 फीसदी इक्विटी) 438.4 करोड़ रुपये के हिसाब से बेचे, जिससे कुल 5,525 करोड़ रुपये मिले। कंपनी का शेयर 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 445 रुपये पर बंद हुआ। यह कारोबारी सत्र के दौरान 437 रुपये के निचले स्तर को छू गया था। इस सौदे का फ्लोर प्राइस 435 रुपये तय किया गया था। सिटीबैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंंक इस लेनदेन के लिए निवेश बैंकर थे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने 1.38 करोड़ शेयर 608 करोड़ रुपये में खरीदे। अन्य खरीदारों के नाम का पता नहींं चल पाया। बीएस