सेंसेक्स के लाल निशान पर पहुंचने के बाद से गिरावट का रुख जारी है और 2 बजकर 40 मिनट पर सूचकांक 280 अंकों की कमजोरी के साथ 8950 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स आज 25 अंकों की गिरावट के साथ 9205 के स्तर पर खुला, जिसके बाद सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गया और थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में सुधार आया जो दिन के उच्चतम स्तर 9341 अंकों पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.8 फीसदी की गिरावट के साथ 66 रुपये पर आ गया। इंफोसिस करीबन 6 फीसदी की कमजोरी के साथ 1125 रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी साढ़े पांच फीसदी की कमजोरी के साथ 1425 रुपये पर आ गया। टीसीएस और हिंडाल्को 5.3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 521 रुपये व 50 रुपये पर आ गया।
रिलायंस साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 1107 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टाटा स्टील, स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 3.5 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 181 रुपये, 248 रुपये व 527 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2045 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1036 चढे, 941 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।