सोमवार को बर्नान्के द्वारा जारी बयान कि अर्थव्यवस्था काफी दबाव में है, इसका असर वाल स्ट्रीट पर पड़ा और इसमें गिरावट दर्ज की गयी है।
सभी मुख्य सूचकांकों में 9 फीसदी की गिरावट रही। डाउ औद्योगिक औसतन सूचकांक 680 अंक लुढ़क कर 8149 के स्तर पर पहुंच गया। नैसडैक 138 अंकों की कमजोरी के साथ 1398 के स्तर पर आ गया।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर गिरावट दर्ज की गयी। टाटा मोटर्स 18 फीसदी की कमजोरी के साथ 3.75 डॉलर पर आ गया। विप्रो 14 फीसदी की कमजोरी के साथ 6.48 डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 13.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 12.32 डॉलर पर आ गया।
स्टरलाइट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 11 फीसदी की कमजोरी आयी और यह इनके शेयर भाव क्रमशः 4.41 डॉलर व 50.82 डॉलर पर आ गये। वहीं सत्यम, इंफोसिस और पटनी कम्प्युटर्स के शेयरों में भी 6-7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।