सेंसेक्स आज 99 अंकों की गिरावट के साथ 8944 के स्तर पर खुला; और अब 10 बजकर 12 मिनट पर 180 अंकों की गिरावट के साथ 8862 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ 3.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 151 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 157 रुपये व 350 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
विप्रो करीब 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 214 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 862 रुपये व 67 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 497 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
