डेक्कन क्रॉनिकल के निदेशक मंडल द्वारा मौजूदा शेयरधारकों से इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार करने के लिए अगले सप्ताह बैठक करने की खबर से कंपनी का शेयर भाव 9 फीसदी चढ़ गया।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का निदेशक बोर्ड इक्विटी शेयर की पुनर्खरीद करने संबंधी प्रस्ताव पर 16 दिसंबर को विचार करेगा।
मालूम है कि कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 9.17 फीसदी बढ़कर 47.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीएसई में दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर 4.70 फीसदी की बढ़त के साथ 45.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।