वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 215 अंकों की गिरावट लेकर 10,765 के स्तर पर खुला। इसके बाद से सूचकांक उबरने की भरसक कोशिश करता रहा लेकिन रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषित होते ही सेंसेक्स गिरावट की ओर अग्रसर होने लगा।
रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की, जबकि सीआरआर को अपरिवर्तित रखा गया है। हालांकि, इस बीच सेंसेक्स में हल्का सुधार दिखा और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में हुई ताजा लिवाली की वजह से सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स दिन के खुलने वाले स्तर से 304 अंकों की उछाल लेकर 11,069 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ लेकिन अंततः सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट लेकर 10,898 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के सेक्टर सूचकांकों की बात करें तो बैंकिंग सूचकांक करीब 3 फीसदी की गिरावट लेकर 5317 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो और पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक लगभग 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 3364 व 7791 के स्तर पर बंद हुए। वहीं रियल्टी सूचकांक 2 फीसदी की तेजी लेकर 2249 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
टाटा स्टील 7 फीसदी की गिरावट लेकर 244 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक साढ़े छह फीसदी की कमजोरी लेकर 399 रुपये पर बंद हुआ। मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर क्रमशः 789 रुपये व 233 रुपये पर बंद हुए। स्टरलाइट 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर 383 रुपये पर बंद हुआ।
लार्सन ऐंड टुब्रो साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी लेकर 854 रुपये पर बंद हुआ। स्टेट बैंक और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर क्रमशः 1255 रुपये व 675 रुपये पर बंद हुए। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 438 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस 2 फीसदी लुढ़क कर 1364 रुपये पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
भारती एयरटेल करीब 4 फीसदी की तेजी लेकर 719 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को करीब 4 फीसदी की तेजी लेकर 56 रुपये, और सन फार्मा साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 1223 रुपये पर बंद हुआ। डीएलएफ करीब 3 फीसदी की उछाल लेकर 237 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा पॉवर और आईटीसी के शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 880 रुपये व 189 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर करीब 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 1087 रुपये व 242 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 283.45 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 255.26 करोड़, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस में 205 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 202.80 करोड़ और एचडीआईएल में 187.23 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम देखें तो काल्स रिफाइनरीज के सबसे ज्यादा लगभग 2.68 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद यूनीटेक के 2 करोड़, सुजलॉन के 1.70 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के 1.56 करोड़ और एचडीआईएल के 1.40 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
