सोमवार को शार्ट कवरिंग के चलते कई इंडेक्स शेयरों की तेजी बेंचमार्क बीएसई इंडेक्स को 12 हजार के आंकड़े से ऊपर ले गई और मार्च 9 के निचले स्तरों से 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, निफ्टी भी 3600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ और उम्मीद की जा रही है कि यह रैली निफ्टी को 3740 के स्तर तक ले जाएगी।
जैसी की उम्मीद की जा रही थी, इस रैली में सॉफ्टवेयर दिग्गज इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज, एनर्जी सेक्टर की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक और सरकारी बैंक स्टेट बैंक सबसे ऊपर रहे। आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज शार्ट कवरिंग के चलते चढ़ गए जबकि रिलायंस और स्टेट बैंक ताजा पोजीशन बिल्ड होने से तेजी पा गए।
हालांकि फ्यूचर्स और ऑप्शंस का वॉल्यूम कम रहा और कारोबारी बेंचमार्क इंडेक्स में गैपअप ओपनिंग के कारण पोजीशन लेने से कतरा रहे थे। निफ्टी मई वायदा का टे्रडिंग वॉल्यूम 529191 सौदों का था और इसमें से ज्यादातर शार्ट कवरिंग से बने थे। इसके अलावा वायदा में इंट्राडे में 44.4 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट जुड़ा लेकिन केवल 16.1 लाख शेयर ही कैरी फार्वर्ड किए गए।
कारोबारियों ने अहम शेयरों मे अपनी शार्ट पोजीशन कवर की क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि शेयर अभी और ऊपर जाएंगे। सेल, हिंडाल्को, रिलायंस कम्युनिकेशंस और जयप्रकाश एसोसिएट्स सभी में 5-5 लाख शेयरों की शार्ट कवरिंग देखी गई जबकि एचडीएफसीस आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एल ऐंड टी में 2-2 से 4-4 लाख शेयरों की शार्ट कवरिंग देखी गई।
ऑप्शन कारोबारी भी अपनी शार्ट पोजीशन 3400-3500 के भाव पर कॉल की शार्ट कवरिंग करते देखे गए इस उम्मीद में कि निफ्टी थोड़े समय के लिए 3500 के स्तर से नीचे जा सकता है।
कारोबारी 3600 और 3700 के कॉल की खरीदारी करते देखे गए इस उम्मीद में कि ताजा रैली निफ्टी को 3700 से ऊपर ले जाएगी। निफ्टी में तात्कालिक रेसिस्टेंस 3900 के स्तर पर देखा जा रहा है और इस स्तर पर कारोबारी कॉल की बिकवाली कर रहे हैं।
