कोविड मामलों में तेज गिरावट के साथ साथ भारत में आर्थिक सुधार ने जेफरीज के वैश्विक प्रमुख (इक्विटी रणनीति) क्रिस्टोफर वुड को भारतीय बाजारों पर अपना सकारात्मक नजरिया बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। दिसंबर 2020 में, वुड ने अपने एशिया-एक्स-जापान लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो में भारतीय बाजारों के लिए अपना निवेश दोगुना बढ़ाया था। निवेशकों को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ‘ग्रीड ऐंड फियर’ में वुड ने लिखा है, ‘भारत में कोविड मामले अब अपने उच्च स्तर के मुकाबले 88 प्रतिशत नीचे आ चुके हैं और भारत अब एशिया में कोविड के बाद शानदार रिकवरी वाला देश बन गया है।’
वुड का मानना है कि अमेरिकी फेडरल की नीति में सख्ती या आर्थिक मंदी पर ध्यान दिए जाने की जरूरत होगी। उन्होंने इन बदलावों का ज्यादा असर दिखने की आशंका से इनकार किया।
उनका मानना है कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती उम्मीदें अन्य कारण है जिससे भविष्य में चक्रीयता संबंधित व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, और इस पर दांव लगाने का श्रेष्ठ तरीका बैंक और तेल संबंधित शेयर हैं।
वुड ने लिखा है, ‘एक बेहद पसंदीदा चक्रीय क्षेत्र है बैंक। यूरोप और एशिया (जापान को छोड़कर) में बैंक 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े हैं।’ तेल कीमतें 13 महीने में पहली बार 61 डॉलर प्रति बैरल के निशान को पार कर गई हैं जिससे खासकर भारत में, मुद्रास्फीति बढऩे का भय फिर से बढ़ा है, क्योंकि वह अपने कच्चे तेल जरूरत का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा आयात करता है।
एसऐंडपी ग्लोबल प्लाट्स में वैश्विक निदेशक (एनालिटिक्स) क्रिस मिगले का कहना है, ‘जोखिमों के बावजूद, हमारा मानना है कि सऊदी और ओपेक+ कदमों ने नया कीमत दायरा 2021 के लिए 50 डॉलर प्रति बैरल पर ला दिया है। 2021 के ज्यादातर समय में ब्रेंट कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने की उम्मीद है।’
घरेलू बाजारों में, जहां एसऐंडपी बीएसई ऑयल एवं गैस सूचकांक (मार्च के निचले स्तर से 67 प्रतिशत तक की तेजी) ने सेंसेक्स के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है।
बिटकॉइन खरीदें
पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान भले ही बिटकॉइन में अच्छी तेजी आई हो, पर वुड अभी भी इस आभासी मुद्रा पर सकारात्मक बने हुए हैं और निवेशकों को गिरावट पर इस क्रिप्टोकरंसी को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
इस साल बनेगा अंतरराष्ट्रीय सराफा एक्सचेंज
देश का पहला अंतरराष्ट्रीय सराफा एक्सचेंज 2021 में स्थापित होगा और बाजार बुनियादी ढांचा बिचौलियों (एमआईआई) का एक समूह इसका परिचालन करेगा।
इंटरनैशनल फाइनैंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) के चेयरमैन इंजेति श्रीनिवास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्रीनिवास ने गिफ्ट आईएफएससी में इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज (आईएनएक्स) पर भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) के 75 करोड़ डॉलर के 10 साल के बॉन्ड की सूचीबद्धता के मौके पर घंटी बजाने के समारोह में बोलते हुए कहा कि सराफा एक्सचेंज के लिए नियमन अधिसूचित कर दिए गए हैं। श्रीनिवास ने कहा कि यह एक्सचेंज आवंटित एवं गैर-आवंटित सराफे के लिए डिलिवरी आधारित मॉडल अपनाएग। बीएस