सेंसेक्स में उठा-पटक का दौर जारी है। मजे की बात यह है कि यह पूरी उठा-पटक 116 अंकों के दायरे में सिमटी हुई है। बाजार इस वक्त 12104 के स्तर पर है, मतलब 13 अंक नीचे।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 3 फीसदी चढ़कर 142 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि ओएनजीसी 2 फीसदी ऊपर 907 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी 1.5 अंक ऊपर 183 रुपये कारोबार कर रहा है। साथ ही, सन फार्मा, डीएलएफ और लार्सन ऐंड टुब्रो में भी तेजी बरकरार है।
स्टरलाइट 4.5 फीसदी नीचे 495 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। विप्रो 2.5 फीसदी नीचे 370 रुपये पर चल रहा है। एचडीएफसी और हिंडाल्को में भी 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ये क्रमशः 1148 और 68 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
बाजार का रुख सकारात्मक है। इस वक्त 2,098 कंपनियों के शेयरों मे कारोबार हो रहा है, जिसमें 1,280 कंपनी के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
