कैंपस ऐक्टिववियर का शेयर सोमवार को एक्सचेंजों में सूचीबद्धता पर 27 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। यह शेयर अंत में 27.3 फीसदी यानी 79.7 रुपये की बढ़त के साथ 371.7 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू की कीमत 292 रुपये प्रति शेयर थी।
मजबूत सूचीबद्धता से पहले इस आईपीओ को काफी ज्यादा आवेदन मिले थे। कंपनी की शेयर बिक्री को पेशकश के मुकाबले 50 गुना से ज्यादा आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 152 गुना, एचएनआई श्रेणी में 22.25 गुना आवेदन मिले थे। खुदरा श्रेणी में कुल मिलाकर 7.7 गुना आवेदन हासिल हुए थे। इस आईपीओ की एंकर श्रेणी में अबु धाबी इन्वेस्टमेंट, फिडेलिटी, नोमूरा, इन्वेस्को और गोल्डमैन सैक्स जैसे निवेशकों ने हिस्सा लिया था। कंपनी का 1,400 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से द्वितीयक बिक्री थी, जिसमें मौजूदा निवेशकोंं ने शेयर बेचे, जिनमें प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी शामिल रही। आखिरी बंद भाव पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 11,300 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है।
