कैंपस ऐक्टिववियर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन 1.24 गुना आवेदन मिले। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 1.9 गुना, एचएनआई श्रेणी में 1.32 गुना और संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 9 फीसदी आवेदन हासिल हुए। एक दिन पहले कंपनी ने 32 एंकर निवेशकों को 292 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 418.3 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए। अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी, नोमूरा, इन्वेस्को और गोल्डमैन सैक्स आदि निवेशकों को एंकर श्रेणी में शेयर आवंटित किए गए। देसी फंडों में एचडीएफसी एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और फ्रैंकलिन इंडिया एमएफ को आवंटन मिला है। कैंपस ऐक्टिववियर का 1,400 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से द्वितीयक शेयर बिक्री है और प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी समेत मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कैंपस ऐक्टिववियर का बाजार पूंजीकरण 8,886 करोड़ रुपये होगा। मारवाड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज ने एक नोट में कहा है, पिछले 12 महीने की प्रति शेयर आय 3.12 रुपये को देखते हुए कंपनी 93.7 गुने के पीई पर सूचीबद्ध होने जा रही है, वहीं उसकी समकक्ष कंपनियां रिलेक्सो फुटवियर और बाटा इंडिया क्रमश: 103 गुने व 357 गुने पीई पर कारोबार कर रही है। हम इस आईपीओ में आवेदन की सलाह देते हैं।
