कल की तरह, आज भी एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल है।
निक्कई में इस वक्त 9,328 के स्तर पर कारोबार हो रहा है, जो कल बाजार बंद होते वक्त के स्तर से 351 अंक ज्यादा है। दरअसल, इस तेजी के पीछे है निवेशकों के दिलों में सुधार की उम्मीद। इस वजह से तो तीन दिनों की छुट्टी के बाद बाजार के खुलते ही बाजार हरे निशान के पार चला गया।
हेंगसेंग में भी इस वक्त 16,939 के स्तर कारोबार हो रहा है, जो 104 अंक ऊपर है।
स्ट्रेट टाइम्स में 54 अंकों की तेजी देखने को मिली और वहां 2,233 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। सियोल कंपोजिट में भी 1,411 के स्तर पर कारोबार हो रहा है, जो 17 अंक ऊपर है।
ताइवान के संवेदी सूचकांक और शंघाई कंपोजिट में भी हरे निशान पर कारोबार हो रहा है।
