कल की गिरावट से उभरते हुए वाल स्ट्रीट ने मंगलवार को उछाल के साथ वापसी की है।
डाउ औद्योगिक औसत सूचकांक 270 अंकों की उछाल के साथ 8419 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा नेसडैक 52 अंकों की उछाल के साथ 1450 के स्तर पर पहुंच गया।
अमरीकी शेयर बाजारों में सूचीबध्द भारतीय कंपनियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। टाटा मोटर्स 17 फीसदी की मजबूती के साथ 4.39 डॉलर पर पहुंच गया।
जेनपैक्ट, पटनी कम्प्युटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एमटीएनएल और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 5-7 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी। साथ ही सत्यम 4.5 फीसदी की मजबूती के साथ 12.34 डॉलर पर पहुंच गया और इंफोसिस 3.5 फीसदी की उछाल के साथ 24.43 डॉलर पर पहुंच गया।