सेंसेक्स आज 62 अंकों की तेजी लेकर 9129 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 9225 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स की जारी तेज गति पर ब्रेक लग गया, और सूचकांक अब 11 बजकर 15 मिनट पर 44 अंकों की बढ़त लेकर 9111 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान ग्रासिम करीब 3 फीसदी की तेजी लेकर 1224 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और एसीसी 2.5 फीसदी चढ़कर 505 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही आईटीसी करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 181 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बीएचईएल 1.5 फीसदी चढ़कर 1327 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
विप्रो, स्टरलाइट और टीसीएस के शेयर लगभग 1.3-1.3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 223 रुपये, 267 रुपये व 498 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही भारती एयरटेल, ओएनजीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर और रिलायंस के शेयर लगभग 1-1 फीसदी ऊपर चढ़कर क्रमशः 623 रुपये, 647 रुपये, 265 रुपये व 1290 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
डीएलएफ 7.6 फीसदी लुढ़क कर 142 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स और हिंडाल्को के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 65 रुपये व 45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही टाटा पॉवर, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 741 रुपये, 1083 रुपये व 179 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
