जैसी कि उम्मीद थी निफ्टी को बैंकिंग, आईटी, मेटल सेक्टर और इंडेक्स के रिलायंस, एचडीएफसी और भारती जैसे दिग्गज शेयरों में खरीद का समर्थन मिलने से 2540 के स्तर पर सपोर्ट मिला और निफ्टी पिछली बंदी से कुल 43 अंक उछलकर 2620 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी मार्च वायदा में शार्ट कवरिंग देखी गई और यह स्पॉट की तुलना में कुल 12 अंकों के डिस्काउंट पर रहा और इसके ओपन इंटरेस्ट में 13.9 लाख शेयर कम हुए। बाजार में आया यह बाउंसबैक सोमवार को भी जारी रहने के आसार हैं और निफ्टी 2660 से पार जाने की कोशिश करेगा।
निफ्टी में 2700 के स्तर पर रेसिस्टेंस देखा जा रहा है। 2600 के कॉल ऑप्शन में कुल 10.6 लाख शेयरों की शार्ट कवरिंग रही, यह उन कारोबारियों ने की जो मान रहे थे कि निफ्टी को 2600 पर सपोर्ट मिलेगा। 2700 के कॉल ऑप्शन में भी रुख बदला और इसके ओपन इंटरेस्ट में 424,100 शेयर बढ़े और वॉल्यूम 10.1 लाख शेयरों का रहा।
2600 और 2700 के पुट ऑप्शंस में अनवाइंडिंग रही जबकि 2500 के पुट ऑप्शंस में ओपन इंटरेस्ट 934,700 शेयरों से बढ़ा। 2500 के कॉल ऑप्शंस में अब ओपन इंटरेस्ट 102 लाख शेयरों का हो गया है जो पुट ऑप्शंस के कुल ओपन इंटरेस्ट का 30 फीसदी है।
इसका मतलब है कि इंडेक्स को 2500 पर तगड़ा सपोर्ट है यानी निफ्टी जब भी 2540 से नीचे जाएगा, बाउंसबैक आएगा। रिलायंस, एचडीएफसी, स्टेट बैंक, टाटा स्टील, भारती, एनटीपीसी और रिलायंस कम्यु. में शार्ट कवरिंग देखी गई।
इन शेयरों का ओपन इंटरेस्ट हर एक में 4-8 लाख शेयरों से गिरा जो संकेत है कि वायदा कारोबारियो ने निचले स्तरों पर शार्ट कवरिंग की है। टेक्नीकली बाजार ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है और अगले हफ्ते कुछ रिकवरी आ सकती है।
