अमेरिकी फंड प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन के एएसके ग्रुप में हिस्सेदारी लेने के बाद उसे घरेलू बाजार के उच्च आय वाले व्यक्तियों के मजबूत नेटवक्र तक पहुंच मिल जाएगी। ब्लैकस्टोन ने एडवेंट इंटरनैशनल समर्थित एएसके ग्रुप में करीब 74,00 करोड़ रुपये का निवेश कर 74 फीसदी हिस्सेदारी ली है।
निवेश बैंकिंग एवं फंड प्रबंधन फर्मों के जानकारों का कहना है कि एएसके ग्रुप में बहुलांश हिस्सेदारी लेने के बाद ब्लैकस्टोन की भारतीय बाजार के विशिष्ट वर्ग में पहुंच बन जाएगी। एक अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंकिंग फर्म के प्रबंध निदेशक कहते हैं, ‘ब्लैकस्टोन अभी तक सिर्फ वैश्विक फंड में ही सक्रिय रहा है। अब वह भारत के घरेलू निवेशकों तक भी पहुंच सकता है। विदेशी पूंजी एक मुद्रा जोखिम के साथ आती है। जब आप प्रमुख परिसंपत्तियां खरीदते हैं तो यह मुद्रा जोखिम नहीं रह जाता है।’
भारत में कार्यालय परिसंपत्तियां रखने के मामले में ब्लैकस्टोन शीर्ष पर है। उसने वर्ष 2011 से अब तक इन परिसंपत्तियों पर 7 अरब डॉलर से भी ज्यादा निवेश किया है। निवेश बैंकर कहते हैं कि शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी रहने और घरेलू एचएनआई के पैसे का बड़ा हिस्सा म्युचुअल फंड्स एवं स्टॉक में लगने से इसकी ज्यादा संभावना है कि ब्लैकस्टोन को इसका फायदा मिले। वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि ब्रुकफील्ड भविष्य में इसी तरह का काम करेगी।’
मुंबई स्थित एएसके ग्रुप संपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय रही है और उसका एएसके वेल्थ एडवाइजर्स नाम से मल्टी-फैमिली कार्यालय सेवा भी है। इसके अलावा एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के तहत वह पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा, एएसके प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के तहत रियल एस्टेट फंड प्रबंधन और एएसके प्रावी कैपिटल एडवाइजर्स के तहत निजी इक्विटी प्रबंधन भी करती है।
भारत, सिंगापुर एवं दुबई में एएसके के 20 स्थानों पर कार्यालय मौजूद हैं और उसके ग्राहक एशिया, अफ्रीका एवं यूरोप तक फैले हुए हैं। यह समूह जून 2021 के अंत में करीब 71,500 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रहा था जिनमें एचएनआई के पोर्टफोलियो भी शामिल थे।
ब्लैकस्टोन ने इस सौदे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि वित्तीय बाजार के तमाम जानकारों का मानना है कि एएसके ग्रुप की बहुलांश हिस्सेदारी लेने से ब्लैकस्टोन को भारतीय ऋण बाजार में प्रवेश का रास्ता मिल सकेगा। कुशमैन ऐंड वेकफील्ड के प्रबंध निदेशक (कैपिटल मार्केट) सौरभ शतदल कहते हैं, ‘भारतीय रियल एस्टेट ऋण बाजार में एएसके की मजबूत स्थिति है जिससे ब्लैकस्टोन को अजैविक वृद्धि में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि इस खरीद से ब्लैकस्टोन को देश में संपत्ति प्रबंधन कारोबार में मजबूती मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों में यह कारोबार दो अंकों की वृद्धि हासिल करने में सफल रहा है।