सुबह पस्त रहने के बाद सेंसेक्स में चुस्ती दिखाई देने लगी है। यह दिन भर के उच्चतम स्तर 12,225 तक पहुंच गया है। वैसे, सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के साथ खुला था और फिर 12,041 के स्तर तक गिर गया था।
इस वक्त सेंसेक्स में 96 अंक ऊपर कारोबार हो रहा है।
ओएनजीसी के शेयर 2.7 फीसदी ऊपर 909 रुपये के स्तर पर चल रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और हिंडाल्को के शेयरों में 2.5 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है और वे इस वक्त क्रमशः 243 और 64 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल, रैनबैक्सी, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में 2 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है और वे इस वक्त क्रमशः 768, 181 और 1,369 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं, टीसीएस के शेयरों की कीमत 3.5 फीसदी नीचे हैं। साथ ही, हिंदुस्तान यूनीलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमत भी 1.5 फीसदी नीचे 234 और 561 रुपये चल रही है।
