सुस्त शुरुआत से खुले शेयर बाजार महंगाई दर में नरमी की खबर पाकर झूम उठा और शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 361.14 अंकों की उछाल के साथ 10 हजार के स्तर को लांघते हुए 10,076.43 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 106.40 अंक चढ़कर 3 हजार के स्तर को पार कर 3,060.75 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बीएसई के छोटे और मझोले शेयर सूचकांकों में मामूली बढ़त देखी गई। बीएसई के सभी सूचकांक बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग और अचल संपत्ति सूचाकांक में करीब 7 फीसदी, ऊर्जा और सार्वजनिक क्षेत्र सूचकांक में करीब 5 फीसदी का उछाल दिखा।
सेंसेक्स
361.14
अंक उछला
निफ्टी
106.75
अंक उछला