सेंसेक्स आज 2 अंक की गिरावट लेकर 8942 के स्तर पर खुला। इसके पश्चाक सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई और इस दौरान सेंसेक्स 9,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करते हुए 9024 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में भी कामयाब हुआ।
हालांकि, सेंसेक्स की यह उछाल बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली और आईटी सूचकांक में गिरावट के चलते अधिक देर नहीं टिक पाई और सूचकांक निगेटिव जोन में आ गया। इस दौरान सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 222 अंकों की गिरावट लेकर 8802 अंकों के निचले स्तर पर खिसक गया।
कारोबार के बंद होने से कुछ समय पहले चुनिंदा शेयरों में निम्नतम स्तरों पर हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स में हल्का सुधार देखा गया। अंततः सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट लेकर 8864 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का बैंकिंग सूचकांक 2 फीसदी की गिरावट लेकर 4006 के स्तर पर बंद हुआ, और आईटी सूचकांक 1.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 2161 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, ऑटो सूचकांक में तेजी का माहौल रहा और यह 1 फीसदी की उछाल लेकर 2855 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2574 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1331 चढ़े, 1136 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
टीसीएस 4.3 फीसदी की गिरावट लेकर 497 रुपये पर बंद हुआ। स्टेट बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर करीब 4-4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 950 रुपये व 74 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 825 रुपये पर बंद हुआ।
रैनबैक्सी और रिलायंस के शेयर भी 2-2 की गिरावट लेकर क्रमशः 145 रुपये व 1300 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी, डीएलएफ और इंफोसिस के शेयर 1.8 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1364 रुपये, 159 रुपये व 1266 रुपये पर बंद हुए। लार्सन ऐंड टुब्रो 1.5 फीसदी की गिरावट लेकर 617 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी और ग्रासिम के शेयर 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 557 रुपये व 1463 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
टाटा मोटर्स साढ़े तीन फीसदी की तेजी लेकर 172 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को 2.3 फीसदी चढ़कर 44 रुपये पर बंद हुआ।
आईटीसी, मारुति और एनटीपीसी के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 173 रुपये, 710 रुपये व 174 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
आकृति सिटी के शेयरों में 459.22 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक (304.11 करोड़ रुपये), रिलायंस (252.64 करोड़ रुपये), एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (184.36 करोड़ रुपये) और एवरॉन सिस्टम्स (136.62 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो रोल्टा के लगभग 1.92 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। साथ ही यूनीटेक (1.81 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.66 करोड़), काल्स रिफाइनरीज (1.41 करोड़) और सुजलॉन (1.32 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
