वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद आज सेंसेक्स 137 अंकों की बढ़त लेकर 8481 के स्तर पर बंद हुआ। इसके पश्चात पूरे कारोबारी दिन के तहत रियल्टी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स का सूचकांक मजबूती की ओर अग्रसर होता रहा।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 8793 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, और अंततः 413 अंकों की मजबूती लेकर 8757 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का रियल्टी सूचकांक 7.6 फीसदी की तेजी लेकर 1409 के स्तर पर बंद हुआ और मेटल सूचकांक 6 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर 4853 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग सूचकांक करीब 6 फीसदी की उछाल लेकर 3974 के स्तर पर बंद हुआ, और आईटी सूचकांक 5.6 फीसदी की बढ़त लेकर 2190 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2551 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1583 चढ़े, 855 गिरे और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
डीएलएफ 11.5 फीसदी की मजबूती लेकर 153 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स करीब 11 फीसदी की उछाल लेकर 162 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लगभग 9-9 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 663 रुपये व 309 रुपये पर बंद हुए। हिंडाल्को और स्टरलाइट के शेयर 8 फीसदी चढ़कर क्रमशः 43 रुपये व 283 रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर 1380 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर करीब 7-7 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 167 रुपये व 615 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस और टीसीएस के शेयर साढ़े छह फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 1282 रुपये व 507 रुपये पर बंद हुए।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ग्रासिम और विप्रो के शेयर लगभग 6-6 फीसदी चढ़कर क्रमशः 71 रुपये, 147 रुपये, 1493 रुपये व 225 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिस शेयर ने लगाया गोता…
एनटीपीसी 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 170 रुपये पर बंद हुआ।
अन्य प्रमुख शेयर जिनमें रही तेजी…
सिंटेक्स 21 फीसदी की मजबूती लेकर 87 रुपये पर बंद हुआ। एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, अबान ऑफशोर, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर और एवरेस्ट के शेयरों में 10-13 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। जेट एयरवेज, सन टीवी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडिया इंफोलाइन, रिलायंस कैपिटल, आकृति सिटी, टाटा कम्युनिकेशंस, एक्सिस बैंक, टाटा टेलि और युनिटेक फॉस्फोरस के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है।
अन्य प्रमुख शेयर जिनमें गिरावट रही…
एचपीसीएल करीब 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 245 रुपये, और गोदरेज कंज्युमर साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 120 रुपये पर बंद हुआ। बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, एबीबी, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्युमर, स्पाइस टेलिकॉम, कंटेनर कार्पोरेशन, हीरो होंडा और गेल के शेयरों में 1-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज 253.54 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। साथ ही आकृति सिटी (192.75 करोड़ रुपये), रिलायंस (180.70 करोड़ रुपये), एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (168.85 करोड़ रुपये) और भारती एयरटेल (122.28 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम के लगभग 2.38 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। साथ ही काल्स रिफाइनरीज (87 लाख), आईसीआईसीआई बैंक (82.90 लाख), यूनीटेक (73.85 लाख) और सुजलॉन (67.45 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
