बैंंकिंग शेयरों के प्रदर्शन की माप करने वाला बैंक निफ्टी इंडेक्स 18.6 करोड़ डॉलर (1,345 करोड़ रुपये) के फेरबदल का सामना शुक्रवार को कर सकता है। इसकी वजह इसके भागीदारों के भारांक में होने वाला परिवर्तन है। बैंक निफ्टी इंडेक्स किसी शेयर का भारांक तय करने के लिए फ्री-फ्लोट मार्केट कैप का तरीका अपनाता है। इंडेक्स प्रदाता इक्विटी आधार या फ्री-फ्लोट में बदलाव के बाद भारांक को समायोजित करता है। उदाहरण के लिए पंजाब नैशनल बैंक के भारांक में करीब 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी होगी क्योंकि क्यूआईपी के बाद उसके फ्री-फ्लोट में इजाफा हुआ है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष श्रीराम वेलायुधन की तरफ से किए गए विश्लेषण के मुताबिक, आठ शेयरों के भारांक में बढ़ोतरी होगी। इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक और ऐक्सिस बैंक के भारांक में क्रमश: 79 आधार अंक व 171 आधार अंक की कमी कमी आएगी, जिसकी वजह से पैसिव फंडों की तरफ से क्रमश: 2.8 करोड़ डॉलर और 6 करोड़ डॉलर की बिकवाली होगी। करीब 3.5 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति वाले पैसिव फंडों का बैंक निफ्टी इंडेक्स में निवेश है। साथ ही यह सबसे ज्यादा ट्रेडिंग वाले डेरिवेटिव इंडेक्स में से एक है।
