वैश्विक अर्थव्यवस्था में दिखाई दे रहे सुधारों की वजह से आज एशियाई बाजार जबरदस्त उछाल लेकर बंद हुए।
हैंग सेंग 860 अंकों की जबरदस्त उछाल लेकर 16,381 पर बंद हुआ।
स्ट्रेट्स टाइम्स 114 अंकों की तेजी लेकर 2034 पर बंद हुआ। ताईवान का संवेदी सूचकांक 338 अंकों की मजबूती लेकर 6330 के स्तर पर बंद हुआ।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 82 अंकों की बढ़त लेकर 2560 के स्तर पर बंद हुआ। सिओल कम्पोजिट सूचकांक 28 अंकों की उछाल लेकर 1398 के स्तर पर बंद हुआ।
