मंगलवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
हैंग सेंग 285 अंकों की गिरावट लेकर 11,555 के स्तर पर बंद हुआ। निक्केई 233 अंकों की कमजोरी लेकर 8494 के स्तर पर बंद हुआ।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 4 अंक लुढ़क कर 2401 के स्तर पर बंद हुआ।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 108 अंकों की गिरावट लेकर 5596 के स्तर पर बंद हुआ, और सिओल कम्पोजिट सूचकांक 40 अंकों की गिरावट लेकर 1300 के स्तर पर बंद हुआ।
स्ट्रेट्स टाइम्स 14 अंकों की कमजोरी लेकर 1805 के स्तर पर बंद हुआ।
