सोमवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों के सूचकांकों में गिरावट रही।
हैंग सेंग 418 अंकों की गिरावट लेकर 14,840 के स्तर पर बंद हुआ। निक्केई 18 अंकों की मामूली तेजी लेकर 8726 के स्तर पर बंद हुआ।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 43 अंकों की गिरावट लेकर 2405 के स्तर पर बंद हुआ। स्ट्रेट्स टाइम्स 176 अंकों की भारी गिरावट लेकर 5844 के स्तर पर बंद हुआ। सिओल कम्पोजिट 14 अंक लुढ़क कर 1339 के स्तर पर बंद हुआ।
